‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
हैदराबाद : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवारों को सांत्वना देने के लिए जून महीने के अंत तक आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले का दौरा कर सकते हैं. आंध्र प्रदेश कांग्रेस इकाई ने आज एक विज्ञप्ति में कहा कि राहुल गांधी आत्महत्या करने वाले या आजीविका के लिए अन्य क्षेत्र जाने वाले किसानों के परिवारों से मिलने के लिए इस महीने के अंत तक अनंतपुर जिले का दौरा कर सकते हैं.
44 वर्षीय गांधी ने किसानों के मुद्दे उठाने के लिए मई में टीआरएस शासित तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में पदयात्रा की थी.गौरतलब है कि किसानों की मुद्दों पर राहुल गांधी काफी सक्रिय है. उन्होंंने किसानों से जुड़े मुद्दों पर संसद भवन में भी अपनी बात रखी है.