अहमदाबाद : रफ्तार ने सड़क पर सो रहे दो लोगों की जान ली

अहमदाबाद: रफ्तार के जुनून ने अहमदाबाद के पॉशइलाके में सड़क पर सो रहे एक ही परिवार के दो लोगों की जान ले ली. इस हादसे में चार लोग घायल है जिनका अस्पताल में ईलाज चल रहा है. यह पूरा मामला रेश ड्राइविंग और रफ्तार से जुड़ा हुआ है. कार तेज रफ्तार में ब्रिज के नीचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 10:11 AM
an image

अहमदाबाद: रफ्तार के जुनून ने अहमदाबाद के पॉशइलाके में सड़क पर सो रहे एक ही परिवार के दो लोगों की जान ले ली. इस हादसे में चार लोग घायल है जिनका अस्पताल में ईलाज चल रहा है.

यह पूरा मामला रेश ड्राइविंग और रफ्तार से जुड़ा हुआ है. कार तेज रफ्तार में ब्रिज के नीचे सड़क पर जाकर टकरायी और वहां सड़क पर सो रहे लोगों को कुचलकर आगे पत्थर पर जाकर टकरायी. इस इलाके में देर रात के कारण यातायात कम था फिर भी यह घटना जिस तरह से घटी और लोगों को कुचला इससे साफ है कि ड्राइवर नशे की हालत में था.
लोगों को कुचलने के बाद जब आसपास रह रहे लोगों ने दुर्घटना की आवाज सुनी तो लोग बाहर निकले और ड्राइवर की जमकर पिटाई की. गुस्साये लोगों ने गाड़ी में भी तोड़फोड़ की और आरोपी ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. अहमदाबाद में यह पहला मामला नहीं है जब इस तरह की घटनाएं घटी है.
Exit mobile version