कानून अपना काम कर रहा है, केजरीवाल सरकार हस्तक्षेप न करे : रविशंकर प्रसाद

नयी दिल्ली : दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को अपनी कानून की डिग्री हासिल करने में कथित धोखाधडी और जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किये जाने के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार को दोषी ठहराए जाने के आम आदमी सरकार के आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा ने आज कहा कि कानून अपना काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 10:17 PM
an image

नयी दिल्ली : दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को अपनी कानून की डिग्री हासिल करने में कथित धोखाधडी और जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किये जाने के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार को दोषी ठहराए जाने के आम आदमी सरकार के आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा ने आज कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और उसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा, ‘बार काउंसिल के आरोप लगाने के बाद तोमर की डिग्री फर्जी पाई गई है तो कानून अपना काम कर रहा है और उसे अपना काम करने देना चाहिए. दिल्ली पुलिस इस बारे में विस्तार से सब तथ्य सामने रख चुकी है, ऐसे में भाजपा अपनी तरफ से कुछ नहीं कहना चाहेगी.’

उन्होंने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल को निर्णायक बहुमत मिला है और उन्हें काम करना चाहिए. शासन गंभीर मुद्दा है, कृपया शासन का काम देखें.’ प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल कानून का सम्मान करें. कभी अपनी पार्टी में जंग, कभी अधिकारियों से जंग, कभी गृह मंत्री राजनाथ सिंह से जंग और अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जंग नहीं करके शासन के काम को देखें.

दिल्ली के कानून मंत्री तोमर को दिल्ली बार काउंसिल की शिकायत पर जांच के बाद आज गिरफ्तार कर लिया गया. बार काउंसिल ने शिकायत की थी कि तोमर ने बिहार में मुंगेर के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज कॉलेज से कानून की फर्जी डिग्री प्राप्त की थी. तोमर की गिरफ्तारी पर आप सरकार ने केंद्र पर आरोप लगाया कि शहर में भ्रष्टाचार पर कडी कार्रवाई खासकर सीएनजी फिटनेस घोटाले की जांच फिर से खोले जाने के कारण वह अपने तानाशाही कृत्यों से आपातकाल जैसी स्थिति पैदा कर रही है.

Exit mobile version