नयी दिल्ली :दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर केबाहर नगर निगम और निबंधन पर काम करे कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि वह निबंधन पर काम कर रहे कर्मचारियों की नौकरी स्थायी करेंगे. कर्मचारी इस वादे को पूरा करने की मांग कर रहे हैं. वही नगर निगम के कर्मचारी अपनी सैलरी की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं.

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से दिल्ली का हाल बुरा है. जगह- जगह कचड़ा फैला है जिससे आम लोगों का हाल बुरा है. कई जगह पर नालियां ओवर फ्लो कर रही है. सफाई कर्मी अपने वेतन और पेंशन की मांग को लेकर अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरना पर बैठे हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अरविंद केजरीवाल हड़ताली कर्मचारियों से बात करेंगे और उनकी समस्या को सुनेंगे.
अरविंद केजरीवाल के लिए इस तरह के विरोध प्रदर्शन परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं. आये दिन उनके घर के बाहर किसी राजनीतिक पार्टी या किसी संस्था का विरोध प्रदर्शन होता रहता है. नगर निगम के कर्मचारी कई महीनों की सैलरी ना मिलने से नाराज है. वहीं अनुबंध पर काम कर रहे कर्मचारी अपनी नौकरी नियमति होते देखना चाहते हैं.