वोट के बदले नोट घोटाला: नायडू के कथित बातचीत टेप से मामले में नया मोड

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और मनोनीत विधायक एलविस स्टीफंसन की एक कथित बातचीत का आडियो टेप स्थानीय टीवी चैनलों पर प्रसारित होने से रविवार को वोट के बदले नोट विवाद में एक नया मोड आ गया.आंध्र प्रदेश सरकार के सलाहकार (संचार) पी प्रभाकर ने खबरों से कडाई से इनकार किया और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 1:46 AM
an image

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और मनोनीत विधायक एलविस स्टीफंसन की एक कथित बातचीत का आडियो टेप स्थानीय टीवी चैनलों पर प्रसारित होने से रविवार को वोट के बदले नोट विवाद में एक नया मोड आ गया.आंध्र प्रदेश सरकार के सलाहकार (संचार) पी प्रभाकर ने खबरों से कडाई से इनकार किया और कहा कि टेप गढे हुए हैं और आंध्र प्रदेश सरकार मामले को गंभीरता से लेगी.

कथित बातचीत में यह बात सामने आयी है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री विधायक को तेलंगाना विधानपरिषद चुनाव में तेदेपा उम्मीदवार को वोट देने के लिए ‘‘सभी तरह का भरोसा दे रहे हैं.’’ प्रभाकर ने आगे आरोप लगाया कि तेलंगाना सरकार घटिया तरीकों का इस्तेमाल करके आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रही है.

Exit mobile version