‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
गुवाहाटी : असम के छह जिलों में आई बाढ में एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग 33,000 लोग इससे प्रभावित हुए. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की उप सचिव नंदिता हजारिका ने एक बयान में आज कहा कि मृतक बोंगईगांव जिले से संबद्ध था.
उन्होंने कहा कि बारपेटा, सोणितपुर, धेमाजी, कोकराझाड, बोंगईगांव और लखीमपुर जिले के 108 गांवों में लगभग 33,000 लोग बाढ से प्रभावित हैं. बारपेटा जिले में सबसे ज्यादा 12,200 लोग और कोकराझाड में लगभग 9,200 लोग बाढ से प्रभावित हुए हैं.
हजारिका ने बताया कि प्राधिकरणों ने कोकराझाड जिले में 12 राहत शिविर लगाए हैं जिनमें लगभग 9,100 लोग वर्तमान में आश्रय लिए हुए हैं. उन्होंने बताया कि बाढ से 50 घर और लगभग 1,000 हेक्टेयर क्षेत्र में खडी फसल नष्ट हो गई है. सोणितपुर में दो तटबंध और बोंगईगांव में एक सडक एवं दो पुलों को नुकसान पहुंचा है. कामरुप जिले में पुथीमारी नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है.