‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार कोपूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम से मुलाकात की और राष्ट्रीय राजधानी में शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए योजनाओं पर उनके साथ विचार विमर्श किया. बैठक में शिक्षा सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव भी शामिल हुयीं। बैठक में सिसोदिया ने दिल्ली में शिक्षा में सुधार के लिए कलाम से राय मांगी.
सत्ता में आने के बाद आप सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार पर विशेष जोर दिया है. सिसोदिया के पास शिक्षा विभाग भी है. सिसोदिया ने पहले ही घोषणा की थी कि उनकी सरकार ने दिल्ली के लिए अलग शिक्षा बोर्ड और पाठ्यक्रम का फैसला किया है.