हमारे कार्यालय का तमिलनाडु के अधिकारियों ने किया निरीक्षण : ग्रीनपीस इंडिया
नयी दिल्ली : ग्रीनपीस इंडिया ने आज दावा किया कि तमिलनाडु सरकार के जांचकर्ताओं की एक टीम ने उसके कार्यालय का निरीक्षण किया. संगठन ने इस कदम को उन पक्षों की ‘‘साजिश’’ बताया जो उसकी मजबूती से ‘‘हताश ’’ हैं. ग्रीनपीस ने कहा कि जांचकर्ताओं ने जांच के संबंध में लिखित में देने से इंकार […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2015_6largeimg205_Jun_2015_023521477.jpeg)
नयी दिल्ली : ग्रीनपीस इंडिया ने आज दावा किया कि तमिलनाडु सरकार के जांचकर्ताओं की एक टीम ने उसके कार्यालय का निरीक्षण किया. संगठन ने इस कदम को उन पक्षों की ‘‘साजिश’’ बताया जो उसकी मजबूती से ‘‘हताश ’’ हैं. ग्रीनपीस ने कहा कि जांचकर्ताओं ने जांच के संबंध में लिखित में देने से इंकार कर दिया लेकिन मौखिक रुप से पुष्टि की कि वे संगठन के सोसायटी दर्जे की जांच कर रहे हैं जिस कानूनी आधार पर ग्रीनपीस भारत में काम करता है.
ग्रीनपीस ने एक बयान में कहा, ‘‘चेन्नई में ग्रीनपीस इंडिया के पंजीकृत कार्यालय की प्रशासन ने निगरानी की जो संगठन के सोसायटी दर्जे की जांच कर रहे हैं.’’ ग्रीनपीस इंडिया को राहत प्रदान करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने हाल ही में इसके दो खातों का नए घरेलू अनुदान प्राप्त करने और उनका इस्तेमाल करने के मकसद से संचालन करने की अनुमति प्रदान कर दी ताकि वह अपने रोजमर्रा के काम में इस धन का उपयोग कर सके. अदालत ने साथ ही कहा था कि सरकार उनके लिए कोष को बंद नहीं कर सकती.