15 कोर के जीओसी ने राज्यपाल से मुलाकात की

श्रीनगर: श्रीनगर आधारित 15 कोर के जनरल ऑफीसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा ने आज जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन. एन. वोहरा से मुलाकात की और उन्हें नियंत्रण रेखा के पास और आंतरिक इलाकों के सुरक्षा हालातों से अवगत कराया. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘लेफ्टिनेंट जनरल साहा ने आज राजभवन में राज्यपाल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 1:28 AM
an image

श्रीनगर: श्रीनगर आधारित 15 कोर के जनरल ऑफीसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा ने आज जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन. एन. वोहरा से मुलाकात की और उन्हें नियंत्रण रेखा के पास और आंतरिक इलाकों के सुरक्षा हालातों से अवगत कराया.

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘लेफ्टिनेंट जनरल साहा ने आज राजभवन में राज्यपाल के साथ मुलाकात की और यह बैठक एक घंटे तक चली. उन्होंने राज्यपाल को हाल में नियंत्रण रेखा के पास की घटनाओं और आंतरिक इलाकों के हालात के बारे में बताया.’’ हाल ही में सेना ने कुपवाडा जिले के तंगधर सेक्टर में चार आतंकवादियों की घुसपैठ को नाकाम किया था. इसके अलावा हाल ही में उत्तरी और मध्य कश्मीर में टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं पर हमले में बढोत्तरी देखी गई है. इन घटनाओं में दो लोगों की मृत्यु हो गई थी. इससे पहले कल शाम को राज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक के. राजेंद्र कुमार के साथ भी इस मुद्दे पर चर्चा की थी.
Exit mobile version