कमजोर मानसून की स्थिति से निपटने को तैयार: कृषि मंत्रालय
नयी दिल्ली: कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने आज भरोसा जताया कि बारिश कम होने की स्थिति में उत्पादन का नुकसान कम करने और अर्थव्यवस्था पर इसके संभावित असर से निपट लिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इस साल के अंत तक नई फसल बीमा नीति लाने की दिशा में काम कर रही […]
नयी दिल्ली: कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने आज भरोसा जताया कि बारिश कम होने की स्थिति में उत्पादन का नुकसान कम करने और अर्थव्यवस्था पर इसके संभावित असर से निपट लिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इस साल के अंत तक नई फसल बीमा नीति लाने की दिशा में काम कर रही है ताकि किसानों को आय सुरक्षा प्रदान की जा सके.
मंत्री ने कहा कि दाल की उंची कीमत पर लगाम लगाने के लिए सरकार आयात के जरिए देश में आपूर्ति बढाने पर विचार कर रही है और राज्यों से दाल जरुरत का आंकडा इकट्ठा कर रही है. कृषि मंत्रालय के एक साल की उपलब्धि को रेखांकित करने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिंह ने कहा कि यदि कम बारिश होती है तो कृषि क्षेत्र में कुछ नुकसान जरुर होगा.
हमें भरोसा है और हमारे पास ऐसी नीतियां हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कृषि क्षेत्र और अर्थव्यवस्था को कम से कम क्षति पहुंचे. उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार की 580 जिलों के लिए आपात योजना तैयार है और स्थिति से निपटने के लिए वह राज्य सरकारों तथा कृषि अनुसंधान संगठनों के संपर्क में है. सिंह ने कहा भारतीय कृषि कम बारिश को झेल सकती है.
उन्होंने कहा जब हम सत्ता में आये तो हमने सूखे जैसी स्थिति का सामना किया. हर कोई परेशान था. लेकिन हमारे मंत्रालय ने नुकसान कम करने के लिए कडी मेहनत की.
उत्पादन में नुकसान हुआ लेकिन यह बहुत अधिक नहीं था. इस बार भी हम पिछले अनुभव के आधार पर परस्थिति का सामना करेंगे.