दिल्ली में पोस्टरवार : केजरीवाल को कहा, ”मिस्टर झूठे”

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. जहां एक ओर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच जंग जारी है वहीं दूसरी ओर आज केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर वार फिर शुरू हो गया है. दिल्ली के करीब सभी बस स्टॉप पर आज एक पोस्टर लगाये गये हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 9:58 AM

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. जहां एक ओर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच जंग जारी है वहीं दूसरी ओर आज केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर वार फिर शुरू हो गया है. दिल्ली के करीब सभी बस स्टॉप पर आज एक पोस्टर लगाये गये हैं जिसमें लिखा है मिस्टर झूठे कौन से अफसर गिरफ्तार हुए नाम बताओ.

आपको बता दें कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पर भ्रष्‍टाचार पर लगाम लगाने की बात कहकर अपनी पीठ थपथपाई थी. उन्होंने कहा था कि हम भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं जिसके तहत 35 अफ्सरों को अबतक गिरफ्तार किया गया और 152 को सस्पेंड किया जा चुका है.

आजकल दिल्ली सरकार भ्रष्‍टाचार को लेकर काफी गंभीर दिख रही है. इसके लिए उन्होंने बिहार और उत्तर प्रदेश सरकार से अधिकारियों को बुलाया था. जहां एक ओर बिहार के डीएसपी संजय भारती ने दिल्ली में एसीबी ( एंटी करप्शन ब्यूरो) ज्वाइन कर ने से इनकार कर दिया है वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने अधिकारियों की कमी का हवाला देते हुए समर्थन करने में असमर्थता दिखायी है.

एंटी करप्शन ब्यूरो में बिहार के छह पुलिस वालों को जगह मिली है. एसीबी को लेकर उपराज्यापाल और मुख्यमंत्री के बीच मतभेद जारी है.

Next Article

Exit mobile version