समाप्‍त हुआ आठ दिनों से जारी गुर्जर आंदोलन, सरकार ने 5% आरक्षण का दिया आश्‍वासन

जयपुर: सरकार से बातचीत के बाद पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर आठ दिन से राजस्थान में जारी गुर्जर आन्दोलन आज समाप्त हो गयाउन्होंने आन्दोलन समाप्त होने के साथ ही कल से दिल्ली-मुम्बई रेल मार्ग और जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात फिर से बहाल हो जायेगा. राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 11:57 PM
an image

जयपुर: सरकार से बातचीत के बाद पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर आठ दिन से राजस्थान में जारी गुर्जर आन्दोलन आज समाप्त हो गयाउन्होंने आन्दोलन समाप्त होने के साथ ही कल से दिल्ली-मुम्बई रेल मार्ग और जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात फिर से बहाल हो जायेगा.

राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोडी सिंह बैंसला और मंत्रिमंडलीय उप समिति के सदस्य संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हेम सिंह भडाना ने पांचवे दौर की बातचीत समाप्त होने के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सरकार और गुजर्र आन्दोलनकारियों के बीच सहमति की घोषणा की.
कर्नल बैंसला ने कहा आज रात दिल्ली-मुम्बई रेल मार्ग पर पीलूपुरा के निकट एवं अन्य सडक मार्ग पर रास्ता जाम कर बैठे आन्दोलनकारी हट जायेंगे उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड ने इस मौके पर कहा कि सरकार पंचास गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने के लिए अलग से विधेयक लेकर आयेगी जिसे आगामी विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगाउन्होंने यह आरक्षण 50 प्रतिशत से उपर होगा.
उन्होंने कहा कि विधेयक को पारित करवाने के बाद इसे नौवीं अनुसूची में शामिल करवाने के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा और इसके लिए पांचवे दौर की बातचीत निर्णायक साबित हुई.
राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रवक्ता हिम्मत सिंह ने कहा कि समिति ने अपना आन्दोलन वापस ले लिया है, आन्दोलनकारी आज रात ही रेल ट्रैक और सडक मार्ग से हट जायेंगे. उन्होंने कहा कि आन्दोलन समाप्ति की अधिकृत घोषणा पीलूपुरा में की जायेगी.
Exit mobile version