भाजपा की मजबूती ने लालू-नीतीश को हाथ मिलाने के लिए किया मजबूर : अमित शाह

पणजी : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि उनकी पार्टी बिहार में मजबूत स्थिति में है जिसने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव जैसे धुर प्रतिद्वंद्वियों को नजदीक आने के लिए मजबूर किया. शाह ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हमारी स्थिति अच्छी है. इसलिए, 25 साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 9:04 PM
an image

पणजी : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि उनकी पार्टी बिहार में मजबूत स्थिति में है जिसने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव जैसे धुर प्रतिद्वंद्वियों को नजदीक आने के लिए मजबूर किया. शाह ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हमारी स्थिति अच्छी है. इसलिए, 25 साल से एक दूसरे के खिलाफ काम करने वाले लोग एक मंच पर हैं.’’

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जदयू और लालू प्रसाद का राजद फिर से एक हुए जनता परिवार का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि पिछले 25 साल तक नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव राजनीतिक विरोधी थे. उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि भाजपा राज्य में मजबूत है, इसलिए उनके पास साथ आने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.’’

Exit mobile version