संविधान के अनुरुप लिया जायेगा राम मंदिर संबंधी निर्णय : भाजपा

नयी दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मुद्दे को आरएसएस एवं विहिप द्वारा आगे बढाये जाने के बीच भाजपा ने आज कहा कि वह संविधान के दायरे के भीतर जो कुछ भी संभव है, उसे करने के लिए प्रतिबद्ध है. पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘निश्चित तौर पर, संविधान के दायरे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 1:19 AM

नयी दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मुद्दे को आरएसएस एवं विहिप द्वारा आगे बढाये जाने के बीच भाजपा ने आज कहा कि वह संविधान के दायरे के भीतर जो कुछ भी संभव है, उसे करने के लिए प्रतिबद्ध है.

पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘निश्चित तौर पर, संविधान के दायरे में रहते हुए हम यह देखेंगे कि जहां तक राम मंदिर मुद्दे का संबंध है, किस तरह का प्रारुप रखा जा सकता है.’’ आरएसएस के एक पदाधिकारी ने नरेन्द्र मोदी सरकार से कहा है कि वह अपने वादों विशेषकर राम मंदिर एवं संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के बारे में लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करे.उधर, विहिप ने सरकार से कहा कि वह अयोध्या में विवादास्पद स्थल पर मंदिर निर्माण के पथ की अडचनों को दूर करे.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जहां तक राम मंदिर मुद्दे का संबंध है, इसमें कोई भ्रम नहीं होना चाहिए.हमारे घोषणापत्र में वास्तविकता बतायी गयी है कि संविधान के दायरे में जो भी संभव है, पार्टी उसे करने के लिए प्रतिबद्ध है.’’

Next Article

Exit mobile version