‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने आज पांच राज्यों में विधानसभा की कुल छह सीटों पर 27 जून को उपचुनाव कराने की आज घोषणा की, जिनमें तमिलनाडु की राधाकृष्णन नगर सीट भी शामिल है, जहां से तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के चुनाव लडने की संभावना है. चुनाव आयोग ने अन्य जिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव कराने का ऐलान किया है उनमें राधाकृष्णन नगर के अलावा चोकपोट :मेघालय:, अरुविक्कारा :केरल:, प्रतापगढ और सूरमा (त्रिपुरा) और गरोठ (मध्यप्रदेश) शामिल हैं.
इन उपचुनावों के लिए अधिसूचना तीन जून को जारी की जायेगी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 जून होगी. मतगणना 30 जून को करायी जायेगी. जयललिता ने पिछले सप्ताह पांचवीं बार मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली हैं. उन्हें छह महीने के अंदर विधानसभा का सदस्य बनने के लिए चुनाव लडना होगा. राधाकृष्णन नगर निर्वाचन क्षेत्र से अन्नाद्रमुक के विधायक पी वेटरीवेल ने हाल में इस अटकलों के बीच इस्तीफा दे दिया था कि जयललिता वहां से चुनाव लड सकती हैं.