जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष शरद यादव ने आज एक बार फिर जनता दल परिवार के विलय पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि जो कयास लगाये जा रहे है, वे बेकार हैं, जनता परिवार का विलय होकर रहेगा. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल साथ मिलकर लड़ेंगे.

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरेंआ रही हैं कि जनता परिवार का विलय नहीं होगा. साथ ही बिहार में साथ चुनाव लड़ने के मुद्दे पर भी विवाद की खबरें आ रही हैं. कयास लगाये जा रहे हैं कि सीटों के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया है. ऐसे में शरद यादव का आज का बयान काफी मायने रखता है.