समलैंगिक विवाह को ‘हां’ कहने वाला दुनिया का पहला देश बना आयरलैंड

डबलिन: आयरलैंड आज दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया जहां लोगों के वोट के आधार पर समलैंगिक विवाह की मंजूरी दी गयी है और डबलिन में बडी संख्या में भीड इसके समर्थन में एकत्रित हुई जो एक समय सबसे शक्तिशाली रहे कैथलिक चर्च के लिए झटका है. 43 क्षेत्रों में से 40 में पडे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 10:42 AM
an image

डबलिन: आयरलैंड आज दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया जहां लोगों के वोट के आधार पर समलैंगिक विवाह की मंजूरी दी गयी है और डबलिन में बडी संख्या में भीड इसके समर्थन में एकत्रित हुई जो एक समय सबसे शक्तिशाली रहे कैथलिक चर्च के लिए झटका है.

43 क्षेत्रों में से 40 में पडे वोटों में 62.3 प्रतिशत लोग इसके लिए हां कहने वाले थे। ये जानकारी आधिकारिक आंकडों से मिली है हालांकि सरकारी चैनल आरटीई के मुताबिक अभी गिनती चल रही है और निश्चित आंकडा बाद में मिलेगा.डबलिन कैस्टल के मैदान में हजारों समलैंगिक विवाह समर्थक एकत्रित हुए और परिणाम सामने आने पर उन्होंने सतरंगी झंडे लहराकर खुशी जताई.
Exit mobile version