बेपटरी हुई गुवाहाटी- सिफुंग एक्सप्रेस, दो लोगों के घायल होने की खबर
गुवाहाटी : आज सुबह गुवाहाटी- सिफुंग एक्सप्रेस ट्रेन असम के कोकराझार के पास पटरी से उतर गयी. इस दुर्घटना मेंदो लोगों के घायल होने की सूचना है. ट्रेन की स्पीड कम थी इसलिए बड़ा हादसा टल गया. इस हादसे में दो लोगों के घायल होने की खबर है. घायल में ट्रेन का ड्राइवर भी शामिल […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2015_5largeimg223_May_2015_093326763.jpeg)
गुवाहाटी : आज सुबह गुवाहाटी- सिफुंग एक्सप्रेस ट्रेन असम के कोकराझार के पास पटरी से उतर गयी. इस दुर्घटना मेंदो लोगों के घायल होने की सूचना है. ट्रेन की स्पीड कम थी इसलिए बड़ा हादसा टल गया. इस हादसे में दो लोगों के घायल होने की खबर है. घायल में ट्रेन का ड्राइवर भी शामिल है.
शुरुआती जानकारी के अनुसार घटना पुल टूटने की वजह से हुई. ट्रेन अगर पुल से नीचे गिर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा और बड़ा हदासा टल गया. बताया जाता है कि ड्राइवर ने रास्ते में पड़े ब्लॉक पर ध्यान नहीं दिया जिसके कारण यह हादसा हुआ.