श्रीनगर में फिर लहराए गए पाक झंडे, लगे पाक समर्थन में नारे
श्रीनगर : कश्मीर में आलगाववादियों का विरोध थमने का नाम नही ले रहा है. बुधवार को फिर से कश्मीर में पाकिस्तानी झंडा लहराया गया. यह रैली जैसे ही श्रीनगर के शहीद चौक के हवल पहुंचा आवामी पार्टी के गुलाम मोहम्मद जाकी ने अपनी पार्टी का झंडा लहराया .इसी दौरान वहां एकत्रित कई युवाओं ने पाकिस्तान […]
श्रीनगर : कश्मीर में आलगाववादियों का विरोध थमने का नाम नही ले रहा है. बुधवार को फिर से कश्मीर में पाकिस्तानी झंडा लहराया गया. यह रैली जैसे ही श्रीनगर के शहीद चौक के हवल पहुंचा आवामी पार्टी के गुलाम मोहम्मद जाकी ने अपनी पार्टी का झंडा लहराया .इसी दौरान वहां एकत्रित कई युवाओं ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगायें और पाकिस्तानी झंडा लहराया.
गौरतलब है कि कल अलगाववादी संगठनों ने हुर्रियत कांफ्रेस ने मीरवाइज के पिता मौलवी मोहम्मद फारूकी और हुर्रियत नेता अब्दुल गनी लोन के बरसी पर एक रैली की योजना की थी . इसी दौरान रैली में शामिल हुर्रियत समर्थको ने गो इंडिया गो के नारे लगाये . हालांकि अधिकारियों ने हुर्रियत नेता मीरवाईज उमर फारूक को नजरबंद कर दिया था ताकि वो अपने पिता के याद में हो रहे रैली में शामिल न हो सके .
21 मई 1990 को आतंकियो ने मीरवाईज के पिता फारूख अहमद को घर में घुसकर गोली मार कर हत्या कर दी थी. जबकि उनके बरसी पर शामिल हो रहे अलगानवादी नेता लोन को 2002 में आतंकवादियों ने हतया कर दी थी.