गृहमंत्री ने मनोज वशिष्ठ एकाउंटर की जांच का भरोसा दिया

नयी दिल्ली : दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित सागर रत्ना रेस्तरां में एनाकाउंटर में मारे गये मनोज वशिष्ठ के परिवार वालों से मिलने गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे. राजनाथ ने घरवालों को भरोसा दिया की उनके बेटे के मौत का पूरा सच सामने आयेगा. गृहमंत्री ने इस मामले की एसआईटी जांच का भरोसा दिया. गृह मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 1:04 PM
an image

नयी दिल्ली : दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित सागर रत्ना रेस्तरां में एनाकाउंटर में मारे गये मनोज वशिष्ठ के परिवार वालों से मिलने गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे. राजनाथ ने घरवालों को भरोसा दिया की उनके बेटे के मौत का पूरा सच सामने आयेगा. गृहमंत्री ने इस मामले की एसआईटी जांच का भरोसा दिया.

गृह मंत्री ने मनोज की पत्नी प्रियंका से मुलाकात की. मुलाकात के बाद प्रियंका ने बताया कि गृहमंत्री ने उनसे मिलकर उन्हें भरोसा दिया कि अगर इस मामले की सीबीआई जांच की भी जरूरत पड़ी तो उसकी भी मदद ली जायेगी.
इस मामले पर पूरी सर्तकता बरती जा रही है, पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करवायी जा रही है. इस मामले को लेकर न सिर्फ केंद्र सरकार बल्कि राज्य सरकार ने भी जांच के आदेश दिये हैं. मृतक की पत्नी प्रियंका और उनके भाई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी जिसके बाद केजरीवाल ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है.
दूसरी तरफ पुलिस दावा कर रही है मनोज और उसके परिवार ने आरसीएस ग्रुप नाम से रीयल एस्टेट कंपनी खोलकर लोगों के साथ ठगी की. पुलिस के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व महाराष्ट्र में मनोज के खिलाफ धोखाधड़ी के 12 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार रात दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित सागर रत्ना रेस्तरां में मनोज वशिष्ठ नाम के एक रियल स्टेट कारोबारी का एनकाउंटर कर दिया था.
Exit mobile version