आईएएस अकादमी में फर्जी तरीके से रहने का मामला : सीएम हरीश रावत ने सीबीआई जांच की मांग ठुकराई

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मसूरी के आईएएस प्रशिक्षण अकादमी में एक महिला के प्रशिक्षु का स्वांग रचा कर वहां अवैध तरीके से छह महीने से भी अधिक समय तक रहने के मामले में राज्य पुलिस की सीबीआई जांच के अनुरोध को ठुकरा दिया. मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने आज यहां बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 3:30 PM
an image

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मसूरी के आईएएस प्रशिक्षण अकादमी में एक महिला के प्रशिक्षु का स्वांग रचा कर वहां अवैध तरीके से छह महीने से भी अधिक समय तक रहने के मामले में राज्य पुलिस की सीबीआई जांच के अनुरोध को ठुकरा दिया. मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने आज यहां बताया कि मामले में सीबीआई जांच की याचिका को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह चाहते हैं कि राज्य पुलिस ही मामले में आगे की जांच करे और पहले अपने तार्किक निष्कर्ष पर पहुंचे. इसके बाद ही यह देखा जाएगा कि मामले में किसी शीर्ष जांच एजेंसी से जांच कराने की आवश्यकता है या नहीं.

इससे पहले गढवाल रेंज के आईजी संजय गुंजयाल ने देहरादून एसएसपी से मिले सुझाव के आधार पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले में शीर्ष जांच एजेंसी से जांच कराने की मांग की थी क्योंकि इसमें राष्ट्रीय स्तर का संस्थान शामिल है.उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली रुबी चौधरी आईएएस प्रशिक्षण अकादमी में छह महीने से भी अधिक समय से वहां एक प्रशिक्षु का स्वांग रचाकर रह रही थी तथा उसने एक वरिष्ठ अधिकारी पर उसे वहां रहने की सुविधा देने के एवज में रिश्वत लेने का आरोप लगाया था.बाद में उसे अप्रैल के पहले सप्ताह में गिरफ्तार कर लिया गया था और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है.
Exit mobile version