घर में आग लगने से मौसम विभाग के अधिकारी की मौत
नयी दिल्ली: मौसम विभाग में कार्यरत 46 वर्षीय एक अधिकारी की उसके घर में लगी आग के कारण जलने से मौत हो गई. यह घटना आज शाम दक्षिणी दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव में हुई. संजय कुमार के घर में आग दोपहर बाद करीब तीन बजे के दौरान लगी. उस समय वह घर में अकेले थे […]
नयी दिल्ली: मौसम विभाग में कार्यरत 46 वर्षीय एक अधिकारी की उसके घर में लगी आग के कारण जलने से मौत हो गई. यह घटना आज शाम दक्षिणी दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव में हुई. संजय कुमार के घर में आग दोपहर बाद करीब तीन बजे के दौरान लगी. उस समय वह घर में अकेले थे और उनके बच्चे नाना के घर गए हुए थे. संजय मौसम विभाग में मेकेनिकल विभाग में काम करते थे.
दमकल अधिकारी ने बताया कि खबर मिलते ही हमने एक दमकल वाहन को मौके पर रवाना कर दिया और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. बाद में घर की तलाशी लेने पर दमकल कर्मियों ने कुमार का जला हुआ शव पाया और उसे पुलिस को सौंप दिया.कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आग के कारण की जांच कर रही है.