नयी दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने आज कहा कि मुस्लिम नामों वाली कुछ सडक पट्टिकाओं को कथित रुप से एक दक्षिणपंथी समूह ने काले रंग से पोत दिया और उसने इस संबंध में पुलिस में एक शिकायत दर्ज करायी है.
एनडीएमसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि सफदर हाशमी मार्ग और फिरोज शाह रोड जैसी नाम पट्टिकाओं को एक दक्षिणपंथी समूह ने काले रंग से पोत दिया.उन्होंने कहा कि पट्टिकाओं पर उन लोगों ने अभद्र टिप्पणी लिख दी और अपनी पार्टी के स्टिकर चिपका दिए. उन्होंने कहा कि एनडीएमसी ने पुलिस में पहले ही शिकायत दर्ज करा दी है और इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.