नयी दिल्ली : आज फिर उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये जिसके बाद लोग अपने घरों से निकलकर खुले स्थान पर आ गये. इस भूकंप से अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 7.1 मापी गयी है. भूकंप के झटके बिहार, झारखंड, कोलकाता और दिल्ली एनसीआर में महसूस किये गये हैं.

इस बार भी भूकंप का केंद्र नेपाल में ही है. इस भूकंप के बाद ट्विटर पर #EarthquakeAgain ट्रेंड करने लगा जिसमें लोगों की प्रतिक्रिया मिलनी शुरू हो गयी. लोग अपने भूकंप के अनुभव को शेयर करने में लगे हैं जिसमें से कुछ चुनिंदा ट्वीट पेश हैं….


https://twitter.com/agrongaga/status/598037191634329600