डीटीसी बसों की हड़ताल के लिए ”आप” ने ठहराया भाजपा को जिम्मेदार, भाजपा ने कहा, ड्राइवर के हत्यारों के तार ”आप” से जुड़े हैं

नयी दिल्लीः रोड रेज में हुई डीटीसी बस ड्राइवर अशोक की मौत अब सियारी रंग लेने लगी है. ड्राइवर की मौत के विरोध में आज दिल्ली में डीटीसी की बसें बंद है. कर्मचारियों ने लगभग डीटीसी की 5000 बसों के परिचालन पर रोक लगा दी है. दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने इसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 1:44 PM
an image

नयी दिल्लीः रोड रेज में हुई डीटीसी बस ड्राइवर अशोक की मौत अब सियारी रंग लेने लगी है. ड्राइवर की मौत के विरोध में आज दिल्ली में डीटीसी की बसें बंद है. कर्मचारियों ने लगभग डीटीसी की 5000 बसों के परिचालन पर रोक लगा दी है. दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने इसे राजनीतिक गतिविधियों से प्रभावित बंद बताया है. गोपाल राय ने आरोप लगाया कि बंद कराने में भारतीय जनता पार्टी का हाथ है. उसकी सह पर ही कर्मचारी हड़ताल पर गये हैं. भाजपा चाहती है कि दिल्ली में रह रहे लोगों परेशानी का सामना करना पड़े और दिल्ली सरकार सवालों के घेरे में आये.

दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रभारी सतीष उपाध्याय ने पार्टी पर लग रहे इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि हमें लाश पर राजनीति करनी नहीं आती आम आदमी पार्टी को इसमें महारथ हासिल है इससे पहले भी उन्होंने किसान गजेंद्र की मौत पर राजनीति की थी. आप जितने दावे कर रही है उतना काम नहीं कर रही.

किसानों के फसल नुकसान पर उन्होंने सबसे ज्यादा मुआवजे की घोषणा की लेकिन घूस लेकर किसानों को मुआवजा दिया जा रहा है. आप ने 1975 जैसे हालात लाने की पूरी कोशिश की है और मीडिया पर पाबंदी लगा दी है. आम आदमी पार्टी के स्वभाव में अराजकता है.जिस डीटीसी ड्राइवर की मौत हुई है उसके हत्यारों के तार आप से जुड़े हैं.

Exit mobile version