नयी दिल्लीः दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के सौ दिन पूरे होने वाले हैं. अरविंद केजरीवाल पहले ही मीडिया पर आप की सरकार को बदनाम करने की सुपारी लेने का आरोप लगा चुके हैं. उन्होंने कहा कि भले ही मीडिया हमारे काम को ना समझें लेकिन दिल्ली की जनता इसे अच्छी तरह समझती है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमारी लोकप्रियता बढ़ी है और हम अच्छा काम कर रहे हैं.
Advertisement
मीडिया भले नकारात्मक खबरें दिखाये, दिल्ली की जनता हमारे काम को देख रही हैः केजरीवाल
Advertisement
![2015_5largeimg211_May_2015_104130983](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2015_5largeimg211_May_2015_104130983.jpeg)
नयी दिल्लीः दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के सौ दिन पूरे होने वाले हैं. अरविंद केजरीवाल पहले ही मीडिया पर आप की सरकार को बदनाम करने की सुपारी लेने का आरोप लगा चुके हैं. उन्होंने कहा कि भले ही मीडिया हमारे काम को ना समझें लेकिन दिल्ली की जनता इसे अच्छी तरह समझती […]
![Audio Book](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/audio-book-1.png)
ऑडियो सुनें
केजरीवाल ने मीडिया के खिलाफ अधिकारियों को सर्कुलर जारी किया. उन्होंने एक आदेश में सरकारी अधिकारियों से कहा है कि यदि वे कोई ऐसी खबर पाते हैं जिससे मुख्यमंत्री या सरकार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचता है तो वे प्रधान सचिव (गृह) के पास शिकायत दर्ज कराएं, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.
सूचना एवं प्रचार विभाग निदेशालय द्वारा जारी एक सर्कुलर के अनुसार यदि दिल्ली सरकार से जुड़ा कोई अधिकारी महसूस करता है कि कोई प्रकाशित या प्रसारित समाचार उसकी या सरकार की प्रतिष्ठा को धूमिल करता है तो उसे प्रधान सचिव (गृह) के पास शिकायत दर्ज करानी चाहिए.
माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल के उस बयान के बाद ये सर्कुलर जारी हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि मीडिया का एक तबका उनकी सरकार को बदनाम करने की नीयत से काम कर रहा है. इसी के चलते दिल्ली के डीआईपी में एक मॉनिटरिंग सेल भी बनाया गया है. जो लगातार सरकार के बाबत चलाई जा रही खबरों की निगरानी करेगा और उसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को देगा.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार ये कह रहे हैं कि मीडिया उनके और आप के खिलाफ साजिश रच रहा है. उन्होंने पिछले दिनों कहा कि कुछ मीडिया हाउस ने आप को खत्म करने की सुपारी ले रखी है. उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया का पब्लिक ट्रायल होना चाहिए. आप आदमी पार्टी पिछले दिनों किसान गजेन्द्र की मौत के बाद सुर्खियों में आ गयी थी इसके बाद कुमार विश्वास पर लग रहे आरोपों के लिए भी आप को बचाव में आगे आना पड़ा था. कुमार विश्वास ने भी मीडिया पर उन्हें बदनाम करने और तथ्यहीन खबरें चलाने का आरोप लगाया था.
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition