अब तत्काल स्पेशल ट्रेन

नयी दिल्ली : कई बार आपातकालीन स्थिति में भी आपको यात्रा करनी पड़ती है, जिसके लिए पहले से योजना नहीं बनी होती या कई बार ऐसा होता है कि व्यस्त सीजन होने के चलते आपको रेल का टिकट ही नहीं मिलता. अब आपको इससे छुटकारा मिल सकता है. भारतीय रेल जल्द ही अपनी ‘तत्काल स्पेशल’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 9:18 AM
an image

नयी दिल्ली : कई बार आपातकालीन स्थिति में भी आपको यात्रा करनी पड़ती है, जिसके लिए पहले से योजना नहीं बनी होती या कई बार ऐसा होता है कि व्यस्त सीजन होने के चलते आपको रेल का टिकट ही नहीं मिलता. अब आपको इससे छुटकारा मिल सकता है. भारतीय रेल जल्द ही अपनी ‘तत्काल स्पेशल’ ट्रेनों को शुरू करनेवाला है. हालांकि, इस ट्रेन को व्यस्त सीजन में चलाया जायेगा. इसके लिए आपको अपनी जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी होगी.

175 से 400 रुपये देना होगा ज्यादा

रेल मंत्रालय के मुताबिक आर्थिक तंगी से जूझ रही रेलवे कुछ व्यस्ततम मार्गो पर तत्काल किराये के आधार पर विशेष ट्रेनों को चलायेगा. अभी ‘प्रीमियम’ (दूरंतो इत्यादि) ट्रेनों का किराया परिवर्तनीय किराया प्रणाली के आधार पर लिया जाता है. इन नयी तत्काल ट्रेनों के शुरू होने से भीड़ के समय यात्रियों को अतिरिक्त सेवाएं मिलेंगी. इन तत्काल रेलों के लिए यात्रियों को आम किराये से ज्यादा देना होगा. यह 175 से 400 रुपये बीच होगा. अभी द्वितीय श्रेणी के लिए तत्काल किराया आधार किराये का 10 प्रतिशत है. इसके अलावा वातानुकूलित व अन्य श्रेणियों के लिए यह आधार किराये का 30 प्रतिशत है.

Exit mobile version