राहुल अब 14, 15 मई को करेंगे तेलंगाना का दौरा
हैदराबाद: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 11 और 12 मई के बजाए अब 14 और 15 मई को तेलंगाना के दौरे पर जाएंगे. संसद सत्र के विस्तार को देखते हुए उनके दौरे की तारीख बदली है. विधान परिषद् में विपक्ष के नेता मोहम्मद अली शब्बीर (कांग्रेस) की तरफ से जारी बयान में बताया गया, ‘‘11 और […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2015_5largeimg209_May_2015_083258100.jpeg)
हैदराबाद: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 11 और 12 मई के बजाए अब 14 और 15 मई को तेलंगाना के दौरे पर जाएंगे. संसद सत्र के विस्तार को देखते हुए उनके दौरे की तारीख बदली है.
विधान परिषद् में विपक्ष के नेता मोहम्मद अली शब्बीर (कांग्रेस) की तरफ से जारी बयान में बताया गया, ‘‘11 और 12 मई के बजाए राहुल अब 14 और 15 मई को राज्य के दौरे पर आएंगे.’’ बताया गया कि तारीख के अलावा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.