बजट सत्र की अवधि बढाने पर विपक्ष का भारी विरोध, लोस में प्रश्नकाल बाधित
नयी दिल्ली : सदन को विश्वास में लिए बिना सत्र की अवधि बढाने की सरकार की योजना की खबर पर कांग्रेस सदस्यों ने आज जोरदार हंगामा किया जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद करीब पौने 12 बजे 15 मिनट के लिए फिर स्थगित. वहीं दूसरी ओर कैग की रिपोर्ट को […]
नयी दिल्ली : सदन को विश्वास में लिए बिना सत्र की अवधि बढाने की सरकार की योजना की खबर पर कांग्रेस सदस्यों ने आज जोरदार हंगामा किया जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद करीब पौने 12 बजे 15 मिनट के लिए फिर स्थगित. वहीं दूसरी ओर कैग की रिपोर्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के इस्तीफे की मांग पर कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक भी प्रभावित रही.
आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरु होने पर अध्यक्ष सुमित्र महाजन ने कहा कि उन्हें रंजीत रंजन, राजेश रंजन, एंटो एंटनी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अधीर रंजन चौधरी आदि के कार्यस्थन के नोटिस प्राप्त हुए है. लेकिन इन्हें अन्य अवसरों पर उठाया जा सकता है. वे बाद में इसे उठाने का मौका देंगी.
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिर्जुकान खडगे ने कहा कि सरकार सदन की कार्यवाही तीन दिन बढाने जा रही है. सरकार ऐसा सदन को विश्वास में लिये बिना कर रही है. आप :अध्यक्ष: सर्वोच्च हैं, आप सदस्यों के अधिकारों की सुरक्षा करें. आपके पास अधिकार हैं. इस दौरान भाजपा सदस्य किरीट सोमैया को कल राहुल गांधी के अमेठी फूड पार्क से जुडे बयान का मुद्दा उठाते सुना गया. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल सदन को गुमराह कर रहे है. कांग्रेस सदस्यों ने इसका जबर्दस्त विरोध किया.
कांग्रेस सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप आकर ‘तानाशाही नहीं चलेगी’, मोदी सरकार होश में आओ’ के नारे लगाने लगे. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस, वाम दलों समेत कुछ अन्य दलों के सदस्यों को अपने स्थान से इस विषय को उठाते देखा गया. अध्यक्ष ने सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय से जुडा एक प्रश्न भी लिया पर सदस्यों का शोर शराबा जारी रहा. व्यवस्था बनते नहीं देख अध्यक्ष ने प्रश्नकाल की कार्यवाही सवा 11 बजे 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी.
साढे ग्यारह बजे सदन की कार्यवाही शुरु होने पर स्थिति ज्यों की त्यों बनी रही. अध्यक्ष ने सदस्यों से सदन की कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया. पर कांग्रेस समेत विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा. इसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही पौने 12 बजे 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी. उल्लेखनीय है कि सरकार ने लोकसभा की बजट सत्र की अवधि को तीन दिन के लिए बढाने का निर्णय किया है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक यह सत्र आज समाप्त होना है जो अब 13 मई तक चलेगा. इसके साथ ही लोकसभा के बजट सत्र का दूसरा चरण अब राज्यसभा के सत्र के साथ समाप्त होगा. राज्यसभा का सत्र 13 मई तक चलना है. कल कैबिनेट की ससंदीय मामलों की समिति की बैठक में यह निर्णय किया गया था.
आपको बता दें कि सरकार भूमि अधिग्रहण विधेयक को पारित कराने के मकसद से आज उसे लोकसभा में पेश करने वाली है हालांकि राज्यसभा में उसके पास बहुमत नहीं है. इस विधेयक को बीते मार्च महीने में लोकसभा में पारित किया गया था, लेकिन राज्यसभा में सरकार की ओर से इसे पेश नहीं किया जा सका था जिसके बाद अध्यादेश फिर से जारी किया गया था.
भूमि अधिग्रहण को लेकर फिर से जारी किए गए अध्यादेश की प्रति बीते 20 अप्रैल को लोकसभा में और 23 अप्रैल को राज्यसभा में पेश की गयी थी. इस विधेयक को पारित कराने की योजना के तहत सरकार ने लोकसभा के वर्तमान सत्र को तीन दिनों के लिए बढा दिया. सरकार में सूत्रों ने कहा कि दोनों सदन में इस विधेयक को पारित कराने का प्रयास किया जाएगा.