राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री केवल कुछ उद्योगपतियों के लिए काम कर रहे हैं

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि जब यूपीए की सरकार थी तो हमारी लड़ाई पारदर्शिता के लिए होती थी लेकिन यह शूट-बूट की सरकार जनता से उनकी जमीन छिनना चाहती है.राहुल गांधी ने कहा कि सीवीसी लोकपाल जैसे पद महीनों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 1:21 PM
an image

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि जब यूपीए की सरकार थी तो हमारी लड़ाई पारदर्शिता के लिए होती थी लेकिन यह शूट-बूट की सरकार जनता से उनकी जमीन छिनना चाहती है.राहुल गांधी ने कहा कि सीवीसी लोकपाल जैसे पद महीनों से रिक्त पड़े हुए हैं. प्रधानमंत्री चुनिंदा लोगों को पावर देने के पक्ष में हैं. यही कारण है कि वह सूचना के अधिकार को समाप्त करना चाहते हैं. वे संस्थाओं को भी समाप्त करना चाहते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल कुछ उद्योगपतियों के लिए काम कर रहे हैं. आम जनता की उन्हें कोई चिंता नहीं है. आपको बता दें कि इन दिनों राहुल गांधी किसान पदयात्रा को लेकर चर्चा में हैं. आपको बता दें कि पंजाब और महाराष्ट्र के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अब अगले सप्ताह तेलंगाना जाएंगे और वहां से किसानों से बातचीत करेंगे. तेलंगाना कांग्रेस की ओर से मंगलवार रात जारी बयान के अनुसार, 12 मई को आदिलाबाद जिले में राहुल पदयात्रा भी करेंगे.

Exit mobile version