नागपुर में नितिन गडकरी ने किसानों को बतायी मानव मूत्र से सिंचाई की विधि, बोले डेढ गुणा ज्यादा बढते हैं पौधे
नागपुर : नरेंद्र मोदी सरकार के कद्दावर मंत्री नितिन गडकरी ने खेतीबाडी के संदर्भ में एक नया सिद्धांत प्रतिपादित किया है. गडकरी ने कहा है कि पौधों के अच्छे विकास के लिए लोगों को यूरीन का प्रयोग करना चाहिए. उनका तर्क है कि इससे पौधे ज्यादा तेजी से बढते हैं.वे नागपुर में भाजपा द्वारा आयोजित […]
नागपुर : नरेंद्र मोदी सरकार के कद्दावर मंत्री नितिन गडकरी ने खेतीबाडी के संदर्भ में एक नया सिद्धांत प्रतिपादित किया है. गडकरी ने कहा है कि पौधों के अच्छे विकास के लिए लोगों को यूरीन का प्रयोग करना चाहिए. उनका तर्क है कि इससे पौधे ज्यादा तेजी से बढते हैं.वे नागपुर में भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम किसान कैसे सूखें से निबटें को संबोधित कर रहे थे.
गडकरी ने कल यहां एक कार्यक्रम में कहा कि दरअसल, मूत्र में यूरिया और नाइट्रोजन होता है, जिससे पौधों का तेज विकास होता है. उन्होंने कहा कि संभव है, जल्द ही बाजार में यूरिन सस्ते उर्वरक के रूप में उपलब्ध हो जायेगा. खेतीबारी के जानकार अबतक पशु मूत्र को ही खेतीबाडी के लिए लाभकारी बताते थे, लेकिन नितिन गडकरी ने मानव मूत्र को भी कृषि के लिए फायदेमंद बता कर एक नयी बहस व शोध की जरूरत को बल दे दिया है. इस पर सोशल मीडिया में जोरों पर चर्चा जारी है.
नितिन गडक री ने अपने संबोधन में अपना निजी अनुभव ही साझा किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने दिल्ली के अपने बंगले में अपना 50 लीटर मूत्र एक केन में जमा किया और उससे पेड पौधों की सिंचाई की. जिन पौधों को मानव मूत्र से सींचा वे डेढ गुणा ज्यादा बढे. गडकरी ने बताया कि उनका यह नया आवास पहले सोनिया गांधी के नाम से आवंटित था. उन्होंने लोगों को भी यह तरकीब अपनाने की सलाह दी है.