चलती कार में युवती से बलात्कार कर केजरीवाल के घर के समीप फेंका

नयी दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महिलाओं पर अत्याचार जारी है. आज फिर दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में एक युवती के साथ गैंग रेप का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. 18 साल की एक युवती से आज चलती कार में गैंगरेप किया गया. रेप के बाद उसे चलती कार से फेंक दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 7:00 PM
an image

नयी दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महिलाओं पर अत्याचार जारी है. आज फिर दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में एक युवती के साथ गैंग रेप का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है.

18 साल की एक युवती से आज चलती कार में गैंगरेप किया गया. रेप के बाद उसे चलती कार से फेंक दिया गया. पीडिता के मुताबिक विरोध किये जाने पर उसे बुरी तरह पीटा गया. उसके शरीर पर खरोंच और चोट के निशान भी हैं.

पीडिता द्वारा पुलिस को दिये गये बयान के हवाले से बताया गया कि लडकी जहां पर काम करती है वहीं के बॉस और एक साथी ने घटना को अंजाम दिया है. उन दोनों ने कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर उसे पिला दिया फिर उसके साथ रेप किया.

रेप के बाद उसे देर रात दिल्ली विधानसभा से कुछ दूरी पर कार से फेंक दिया. जहां पर लडकी को फेंका गया उससे कुछ चंद दूरी पर ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आवास है.

किसी राहगीर की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और लडकी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने कहा वह अभी इसके सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

Exit mobile version