युवती को बरामद करने गयी पुलिस पर कोसीकलां में जानलेवा हमला

मथुरा : जिले में आज कोसीकलां कस्बे में एक युवती को बरामद करने के इरादे से गये सौंख चौकी के पुलिस दल पर आरोपियों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने एक एसआइ सत्यप्रकाश यादव की निजी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस हमले में कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है. घटना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 5:19 AM
an image

मथुरा : जिले में आज कोसीकलां कस्बे में एक युवती को बरामद करने के इरादे से गये सौंख चौकी के पुलिस दल पर आरोपियों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने एक एसआइ सत्यप्रकाश यादव की निजी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस हमले में कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है. घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी अतुल श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गये हैं.

छाता क्षेत्र के उपाधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को सौंख कस्बे से सलीम का लडका सिद्धी उर्फ नईस बीए (द्वितीय वर्ष) की एक छात्रा को भगा ले गया था. सौख चौकी प्रभारी सत्यप्रकाश यादव चार सिपाही तथा कुछ स्थानीय पुलिस कर्मियों सहित कोसीकलां क्षेत्र के राठौर नगर आरोपी की मौसी के घर पहुंचे और दोनो को बरामद किया.

इसी बीच आसपास के लोगों ने पुलिस पर हमला किया और मारपीट कर लडका-लडकी को छुडा ले गए. श्रीवास्तव ने बताया कि हमलावरों ने भारी पथराव कर सत्यप्रकाश की कार के शीशे चकनाचूर कर दिए. पथराव से पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि इलाके में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है तथा स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

मथुरा के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अजय कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए है. उन्होंने मौके मुआयना कर सभी पुलिसकर्मियों से मुस्तैद रहने को कहा है. उन्होंने संवाददाता को बताया कि अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है तथा लडकी एवं आरोपी को भी जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version