मोगा हादसा : पीडित परिवार से मिले मुख्यमंत्री बादल

मोगा (पंजाब) : पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने मोगा में छेडछाड के बाद चलती बस से फेंके जाने के कारण जान गंवाने वाली किशोरी के पिता और अन्य परिजनों से भेंट की तथा उन्हें आश्वासन दिया कि पीडित की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को ऐसी सजा दी जाएगी जो ऐसे अपराध करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 4:52 AM

मोगा (पंजाब) : पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने मोगा में छेडछाड के बाद चलती बस से फेंके जाने के कारण जान गंवाने वाली किशोरी के पिता और अन्य परिजनों से भेंट की तथा उन्हें आश्वासन दिया कि पीडित की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को ऐसी सजा दी जाएगी जो ऐसे अपराध करने वालों के लिए एक उदाहरण होगी.

किशोरी की मौत के बाद राज्य में राजनीतिक हंगामा शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री के परिजनों से मिलने के बाद किशोरी का ‘लांदे के’ गांव में अंतिम संस्कार किया गया. बादल ने उसकी मौत पर शोक जताते हुए कहा, ‘मैं यहां पिता के रूप में आया हूं. बतौर राज्य के मुख्यमंत्री और पिता के रूप में. पंजाब की हर लडकी के सम्मान की सुरक्षा के लिए मैं व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार हूं.’

उनके परिवार के सह-स्वामित्व वाली बस कंपनी के दोषी होने के संबंध में पूछने पर बादल ने कहा कि कोई भी कानून की पहुंच से बाहर नहीं है. बादल ने कहा, ‘कानून के जो भी प्रावधान दोषी या बस कंपनी पर लगते हैं, उनका पूरी तरह पालन किया जाएगा. कानून का शासन ही चलेगा, यह मेरी व्यक्तिगत गारंटी है और पंजाब के लोगों, विशेष तौर से राज्य की बेटियों को मेरा आश्वासन है.’

मुख्यमंत्री ने किशोरी के परिवार के साथ करीब आधे घंटे का वक्त बिताया. एक विज्ञप्ति के अनुसार, बादल किशोरी के गांव जाना चाहते थे लेकिन पीडित परिवार ने उनसे कहा कि वे मुख्यमंत्री की यात्रा को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनने देना चाहते. बादल ने कहा कि वह जल्दी ही किशोरी के गांव स्थित उसके घर जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version