‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली : भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एसएस यादव को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरवाल का सचिव नियुक्त किया गया है. वह फिलहाल दिल्ली जल बोर्ड के सीइओ हैं. 1995 बैच के अधिकारी यादव सूचना और प्रचार निदेशालय के सचिव का प्रभार भी संभाल रहे हैं.
दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक बयान में कहा, ‘यादव को मुख्यमंत्री केजरीवाल का सचिव नियुक्त किया जाता है. यादव दिल्ली जल बोर्ड के सीइओ और सूचना और प्रचार निदेशालय के सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे.’