आज खुलेंगे कपाट, राहुल केदरानाथ की यात्रा पर

नयी दिल्लीः 59 दिन की छुट्टी के बाद राहुल गांधी जबसे विदेश दौरे से वापस आये हैं उनके रंग ढंग और कार्यशैली बदली हुई है. राहुल आज केदारनाथ की यात्रा पर है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत राहुल की यात्रा मे उनका साथ दे रहे हैं. राहुल अपनी पार्टी की छवि को अब सुधारने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 6:34 AM
an image

नयी दिल्लीः 59 दिन की छुट्टी के बाद राहुल गांधी जबसे विदेश दौरे से वापस आये हैं उनके रंग ढंग और कार्यशैली बदली हुई है. राहुल आज केदारनाथ की यात्रा पर है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत राहुल की यात्रा मे उनका साथ दे रहे हैं. राहुल अपनी पार्टी की छवि को अब सुधारने में लगे है. राहुल गांधी अब हिंदू और हिंदी के महत्व को अच्छी तरह समझने लगे हैं. राहुल अब आम लोगों की बात करते हैं. संसद में बयान देने से पीछे नहीं हटते. बड़े मुद्दों पर आसानी से अपनी बात रख जाते है.

राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा कई मायनों में महत्वपूर्ण है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मिली कारारी हार के बाद कांग्रेस आत्ममंथन के दौर से गुजर रही थी. इस बीच कांग्रेस अब अपने मूल विचारों की ओर वापस लौटाने, गरीब और किसानों के मुद्दों को जोरशोर से उठाने और एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने की ओर पूरा ध्यान है. छुट्टी के बाद राहुल ने दो मुद्दों पर संसद में अपनी बात रखी. प्रधानमंत्री पर निशाना साधा. अब राहुल केदारनाथ की यात्रा पर है. पिछले कुछ दिनों में ही सही राहुल की सक्रियता राजनीति में बढ़ी है.
Exit mobile version