‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपने मन की बात करेंगे. इसके लिए उन्होंने 26 अप्रैल का दिन चुना है. मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर ट्वीट करके बताया कि वह 26 अप्रैल को अपने मन की बात करेंगे. मोदी ने ट्वीट करके संसद के सही ढंग से चलने की भी उम्मीद जतायी और आंध्र और मेघायल के मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. इतना ही नहीं उन्होंने भाजपा के सबसे बड़ी पार्टी बनने पर शुभकामनाएं दी.
Dear@ncbn Garu, wishing you a very Happy Birthday. May you be blessed with a long life, filled with good health.
Dear @ncbn Garu, wishing you a very Happy Birthday. May you be blessed with a long life, filled with good health.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 20, 2015
मोदी ने मन की बात कार्यक्रम को लेकर कहा, इस दिन का वह इंतजार कर रहा हूं. हालांकि इस बार मोदी किसे यानि किस वर्ग को संबोधित करेंगे और इस बार का विषय क्या होगा इसकी जानकारी अबतक मिल नहीं पायी है. मोदी आकाशवाणी में स्पेशल कार्यक्रम मन की बात के जरिये अपने मन की भावना और विकास के कामों को जनता के बीच पहुंचाने की कोशिश करते रहे हैं. इसके अलावा मोदी कई गंभीर मुद्दों पर भी लोगों से रेडियो के जरिये सवाल करते हैं और खत या सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के विचार जानने की कोशिश करते है.
Looking forward to ‘Mann Ki Baat’ on the 26th of this month.
Looking forward to 'Mann Ki Baat' on the 26th of this month.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 20, 2015
इससे पहले प्रधानमंत्री ने किसानों से अपने मन की बात की थी. इस दौरान उन्होंने भूमि अधिग्रहण बिल पर विपक्ष के तेवर को फैलाया जा रहा भ्रम बताया था और किसानों तक बिल की असलियत लाने की कोशिश की थी. खराब मौसम के कारण किसानों को हुए फसल के नुकसान पर भी उन्होंने भरोसा दिया था कि वह किसानों की नष्ट फसल का उचित मुआवजा देंगे. मन की बात कार्यक्रम में वह तरह तरह के मुद्दे उठाकर लोगों से जुड़ने की कोशिश करते रहे है.
परीक्षा के वक्त उन्होंने छात्रों से अपने मन की बात भी रखी थी जिसमें परीक्षा के वक्त आने वाले दबाव और छात्र के कोमल मन में चलने वाले विचारों की चर्चा की थी. मोदी ने इस कार्यक्रम के जरिये कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी और जनता के मन को टटोलने की कोशिश की है. इस कार्यक्रम को रेडियो के जरिये कई जगहों मे सुना जाता है. खासकर गांवों में इस तरह के कार्यक्रम से जुड़ने वाले लोगों में एक अलग ही उत्साह देखा जाता है.
प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को विपक्षी अपने निशाने पर लेते रहे हैं उनका कहना है ये मन की बात कम प्रचार करने का तरीका ज्यादा लगता है. इन सभी विरोधों के बावजूद मोदी इस कार्यक्रम को मोदी आगे लेकर जाना चाहते हैं. मोदी इसे जनता से जुड़ने का एक मौका मानते है.
Congrats to BJP leaders & Karyakartas on the Party membership drive crossing 10 crore figure.
Congrats to BJP leaders & Karyakartas on the Party membership drive crossing 10 crore figure.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 20, 2015