राखी बिडला के जन्मदिन समारोह में विवाद

नयी दिल्ली: अपने जन्मदिन पर कीमती एसयूवी कार उपहार में लेने के आरोप में घिरीं आप विधायक राखी बिडला के जन्मदिन समारोह में कल पार्टी विधायक रितुराज झा के समर्थकों और कुछ प्रदर्शनकारियों के बीच समारोह स्थल पर ही झडप हुयी. सोशल मीडिया पर इस कीमती कार की तस्वीरों की झडी लगने के कारण पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 2:14 AM

नयी दिल्ली: अपने जन्मदिन पर कीमती एसयूवी कार उपहार में लेने के आरोप में घिरीं आप विधायक राखी बिडला के जन्मदिन समारोह में कल पार्टी विधायक रितुराज झा के समर्थकों और कुछ प्रदर्शनकारियों के बीच समारोह स्थल पर ही झडप हुयी.

सोशल मीडिया पर इस कीमती कार की तस्वीरों की झडी लगने के कारण पार्टी को इस मुद्दे पर यह कहते हुए सफायी देनी पडी कि यह कार पार्टी के एक कार्यकर्ता की है.
आप के प्रवक्ता दीपक बाजपेयी ने कहा, ‘‘सवालों में घिरी स्कॉर्पियो कार एक कार्यकर्ता की है. हमने पहले ही कार के मालिकाना हक से जुडे दस्तावेज दिखाए हैं. यह कार उन्हें कल ही मिली. इसका राखी से कोयी लेना देना नहीं था.’’ बहरहाल, लोगों का एक समूह मंगोलपुरी स्थित समारोह स्थल पर बैनर के साथ पहुंचा था जिनका आरोप था कि समारोह में आए झा हत्या के एक आरोपी का बचाव कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version