चार राज्यों के उपचुनाव में दोस्तों की जीत से भाजपा को करना पडा संतोष, उमा भारती की सीट चरखारी भी भाजपा हारी
नयी दिल्ली/मुंबई : चार राज्यों के सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सबसे चौंकाने वाला परिणाम महाराष्ट्र से आया है. वहां पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता नारायण राणेशिवसेना की उम्मीदवार तृप्ति सावंत से चुनाव लगभग 19 हजार वोटों से हार गये हैं. राणे की महाराष्ट्र की राजनीति में काफी पकड रही है. लोकसभा चुनाव […]
नयी दिल्ली/मुंबई : चार राज्यों के सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सबसे चौंकाने वाला परिणाम महाराष्ट्र से आया है. वहां पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता नारायण राणेशिवसेना की उम्मीदवार तृप्ति सावंत से चुनाव लगभग 19 हजार वोटों से हार गये हैं. राणे की महाराष्ट्र की राजनीति में काफी पकड रही है. लोकसभा चुनाव में उनके बेटे भी चुनाव हार गये थे. उधर, खबर है कि राणे के घर के बाद शिवसेना व राणे समर्थकों में झडप भी हुई है.प्राप्त जानकारी के अनुसार जीत के बाद शिवसेना समर्थक नारायण राणे के घर के बाहर जश्न मनाने पहुंचे. राणे के समर्थक पहले से वहां मौजूद थे और दोनों के बीच झड़प हो गयी.
महाराष्ट्र के नतीजे
महाराष्ट्र में हुए विधानसभा उपचुनाव में मुंबई उपनगर की बांद्रा पूर्व सीट पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणो अपनी प्रतिद्वन्द्वी शिवसेना प्रत्याशी से तृप्ति सावंत से 19,000 से अधिक मतों से हार गए हैं.तृप्ति सावंत ने पूरी मतगणना के दौरान राणो पर आसान बढत बनाई हुई थी.
सांगली जिले में तासगांव कवठे महांकाल विधानसभा सीट पर उपचुनावों में राकांपा की उम्मीदवार सुमन पाटिल ने 1.12 लाख वोटों से जीत दर्ज की है. सुमन राकांपा के दिवंगत वरिष्ठ नेता आरआर पाटिल की पत्नी हैं.
शिवसेना की उम्मीदवार तृप्ति सावंत पूर्व दिवंगत विधायक बाला सावंत की पत्नी हैं और बाला सावंत के निधन के कारण बांद्रा पूर्व में उपचुनाव करवाने पडे. मतगणना के तीसरे दौर तक सावंत को 45,123 वोट मिले जबकि राणो के खाते में 28,433 वोट एवं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलीमीन के उम्मीदवार रहबर खान को 10,571 वोट मिले थे. इस उल्लेखनीय बढत के साथ ही सावंत की जीत सुनिश्चित हो गई थी.
मुंबई उपनगर में बांद्रा पूर्व विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का आवास ‘मातोश्री’ है. बांद्रा पूर्व सीट का उपचुनाव राणो के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा था जो पिछले साल तटीय कोंकण में अपने गृह जिले सिंधुदुर्ग से राज्य विधानसभा का चुनाव हार गए थे. बांद्रा पूर्व सीट पर 10 प्रत्याशियों और तासगांव कवठे महांकाल विधानसभा सीट पर नौ प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई. महाराष्ट्र की इन दो सीटों पर मतदान 11 अप्रैल को हुआ था.
उत्तराखंड का चुनाव परिणाम
उधर,उत्तराखंड में सत्ताधारी कांग्रेस ने भगवानपुर विधानसभा उपचुनाव में विजय हासिल कर ली है जहां उसकी प्रत्याशी ममता राकेश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के राजपाल सिंह को 36,909 मतों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही सत्ताधारी कांग्रेस ने 70 सदस्यीय विधानसभा मे अपने दम पर 36 सीटों के बहुमत का जादुई आंकडा पा लिया है. गत 11 अप्रैल को हुए विधानसभा उपचुनाव में ममता को 59,205 मत हासिल हुए जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी को केवल 22,296 वोट ही मिल पाये. पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों में प्रदेश से पांचों सीटें गंवाने के बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत की अगुवाई में कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनावों में लगातार चौथी जीत हासिल की है. इससे पहले, गत जुलाई में हुए विधानसभा उपचुनावों में सत्ताधारी कांग्रेस ने तीनों सीटों पर भाजपा को परास्त करते हुए विजय हासिल की थी जिनमें से दो सीटें उसने भाजपा के कब्जे से छीनी थीं जबकि धारचुला सीट पर मुख्यमंत्री रावत ने स्वयं चुनाव जीता था.
पंजाब का चुनाव परिणाम
पंजाब में सत्तारुढ शिरोमणि अकाली दल ने धूरी विधानसभा सीट कांग्रेस से छीन ली है. इस सीट पर उपचुनाव के लिए 11 अप्रैल को मतदान हुआ था और मतगणना आज हुई.
शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी गोविंद सिंह लोंगोवाल ने कांग्रेस सांझा मोर्चा के संयुक्त प्रत्याशी सिमर प्रताप सिंह को हराया. लोगोंवाल पूर्व मंत्री हैं और तीन बार विधायक रह चुके हैं जबकि सिंह राजनीति में नए हैं. वह पूर्व राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री सुरजीत सिंह बरनाला के पौत्र हैं. धूरी सीट पर उपचुनाव इसलिए कराया गया क्योंकि यहां से विधायक अरविंद खन्ना ने जनवरी में सीट से इस्तीफा दे दिया था. खन्ना पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के करीबी माने जाते हैं. शिरोमणि अकाली दल भाजपा की गठबंधन सरकार के कार्यकाल के पिछले आठ साल में शिरोमणि अकाली दल ने तीन और कांग्रेस ने एक उपचुनाव सीट जीती है. पूर्व में शिरोमणि अकाली दल ने मोगा और तलवंडी साबो में हुए उपचुनाव जीते जबकि कांग्रेस ने पटियाला सीट बरकरार रखी थी.
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि लोंगोवाल ने सिंह को 37,501 मतों से हराया. मतगणना की शुरुआत से ही लोगोंवाल सिंह से आगे चल रहे थे. लोगोंवाल की जीत जहां सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रहे सत्तारुढ शिरोमणि अकाली दल के लिए बडी उपलब्धि है, वहीं राज्य में अंदरुनी कलह की शिकार कांग्रेस के लिए उसकी हार एक करारा झटका है.
उत्तरप्रदेश का चुनाव परिणाम
उत्तरप्रदेश की चरखारी विधानसभा सीट से सपा की उर्मिला राजपूत 45, 649 वोटों से जीत गयीं. यह सीट भाजपा के वरिष्ठ नेता उमा भारती की है. यहां से भाजपा के उम्मीदवार गंगाचरण राजपूत दूसरे नंबर पर रहे. जबकि तीसरे नंबर पर कांग्रेस के रामजीवन यादव रहे. यह सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की सीट मानी जाती है.