‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्लीः आज बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 124वीं जयंति है. इस मौके पर सरकार की तरफ से संसद भवन में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए. सरकार की तरफ से अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने गृह मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे.
संसद भवन के प्रांगण में अंबेडकर की प्रतिमा है. इसी प्रतिमा पर नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. अंबेडकर 1927 में छुआछूत और भेदभाव के खिलाफ सक्रिय हुए. 65 साल की उम्र मे बाबा साहेब का निधन हो गया. उन्हें भारत के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया है. आज अंबेडकर की 124वीं जयंति पर कई राज्यों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.