अहमदाबाद हवाई अड्डे पर 18.75 लाख रुपये के सोने के साथ एक व्यक्ति धराया

अहमदाबाद : यहां सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सीमा शुल्क विभाग ने मुम्बई के एक व्यक्ति को 18.75 लाख रुपये मूल्य के करीब 700 ग्राम सोने के साथ पकडा जो कथित रूप से तस्करी की कोशिश में लगा था. सीमाशुल्क के एक अधिकारी ने कहा, ‘सलीम सैयद ने 18.75 लाख रुपये मूल्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 5:11 AM
an image

अहमदाबाद : यहां सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सीमा शुल्क विभाग ने मुम्बई के एक व्यक्ति को 18.75 लाख रुपये मूल्य के करीब 700 ग्राम सोने के साथ पकडा जो कथित रूप से तस्करी की कोशिश में लगा था. सीमाशुल्क के एक अधिकारी ने कहा, ‘सलीम सैयद ने 18.75 लाख रुपये मूल्य की सोने की छडें अपने शरीर के भीतर छिपाकर उसकी तस्करी करने की कोशिश की तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया.’

अधिकारी ने कहा, ‘मुंबई निवासी सैयद घरेलू यात्रा के रूप में दिल्ली से एयर इंडिया की उडान एआई-019 से यहां पहुंचा था.’ अधिकारी ने बताया कि सीमाशुल्क के अधिकारियों को सैयद की संदिग्ध हरकत पर शक हो गया. वह आराम से चल नहीं पा रहा था. उसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के मुताबिक सैयद ने एक अंतरराष्ट्रीय यात्री से सोने की छडें जुटायी थीं. विदेशी यात्री का पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच चल रही है.

Exit mobile version