‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
मुंबई : उपनगरीय मुंबई की बांद्रा (पूर्व) विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए दोपहर 12 बजे तक 19 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि सांगली जिले के तासगांव-कवठे महांकाल विधानसभा क्षेत्र में 16.7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. बांद्रा (पूर्व) सीट पर कांग्रेस के नारायण राणे और शिवसेना की उम्मीदवार तृप्ति सावंत के बीच मुख्य मुकाबला है.
वहीं तासगांव-कवठे महांकाल सीट से राकांपा की उम्मीदवार सुमन पाटिल मैदान में हैं. सुमन के पति और राकांपा के दिग्गज नेता आर आर पाटिल तासगांव-कवठे महांकाल सीट से विधायक थे. फरवरी में उनका निधन होने की वजह से सीट के लिए उपचुनाव कराने की जरुरत पडी. दोनों सीटों के लिए 15 अप्रैल को मतगणना होगी.