कांग्रेस ने शौरी की किताब का इस्तेमाल कर भाजपा को घेरा
नयी दिल्ली : भाजपा पर संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की विरासत को हथियाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने आज पूर्व भाजपा सांसद अरुण शौरी की एक किताब का हवाला दिया जिसमें अंबेडकर की कथित तौर पर आलोचना की गई है. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने यहां संवाददाताओं को बताया, हम सब दलितों के बारे […]
नयी दिल्ली : भाजपा पर संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की विरासत को हथियाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने आज पूर्व भाजपा सांसद अरुण शौरी की एक किताब का हवाला दिया जिसमें अंबेडकर की कथित तौर पर आलोचना की गई है.
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने यहां संवाददाताओं को बताया, हम सब दलितों के बारे में भाजपा की राय जानते हैं. हम सब जानते हैं कि जब एक पूर्व मंत्री (शौरी), जो भाजपा के सक्रिय सदस्य हैं, ने वह किताब लिखी, तो वह सीधे तौर पर कितना अपमानजनक था….इसमें बाबा साहेब के बारे में कहा गया था…और भाजपा ने उस पर क्या किया.
सिंघवी ने कहा, मैं नहीं समझता कि राष्ट्रीय स्तर के महान व्यक्तित्वों पर अपना हक जताने की भाजपा की लघुकालिक नीति सफल होगी, क्योंकि सौभाग्यवश संस्थागत एवं जनता की याद्दाश्त इतनी छोटी नहीं होती. कांग्रेस नेता ने कहा कि हर कोई अंबेडकर के दर्शन एवं सोच के बारे में जानता है.