‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
पणजी: भूमि अधिग्रहण कानून को किसान समर्थक बताते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज इसके विरोध के लिए कांग्रेस को निशाना बनाया और जानना चाहा कि जब रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी ने हरियाणा में जमीन खरीदी थी तब पार्टी ने सोशल इम्पैक्ट एसेसमेंट :एसआईए: का मुद्दा क्यों नहीं उठाया था.
सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘जब रॉबर्ट वाड्रा को हरियाणा में जमीन दी गई थी तब कांग्रेस ने एसआईए के बारे में बात नहीं की थी. अब हम विकास परियोजना के लिए जमीन ले रहे हैं तो कांग्रेस को एसआईए की याद आई.’’गडकरी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोध राजनीति से प्रेरित है जबकि अध्यादेश किसान समर्थक है.