”आप” की टूट के पीछे शांति भूषण का हाथ : आतिशी मार्लिना

नयी दिल्ली : आमआदमी पार्टी की टूट के पीछे शांति भूषण का हाथ है. एक और चिट्टी के सार्वजनिक होने से यह बात कही जा रही है. है. पूर्व प्रवक्ता आतिशी मार्लिना ने इस चिट्ठी में दावा किया है कि प्रशांत और योगेन्द्र के बीच के मतभेदों को लगभग खत्म कर लिया गया था लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 1:57 PM

नयी दिल्ली : आमआदमी पार्टी की टूट के पीछे शांति भूषण का हाथ है. एक और चिट्टी के सार्वजनिक होने से यह बात कही जा रही है. है. पूर्व प्रवक्ता आतिशी मार्लिना ने इस चिट्ठी में दावा किया है कि प्रशांत और योगेन्द्र के बीच के मतभेदों को लगभग खत्म कर लिया गया था लेकिन प्रशांत ने अचानकर फोन करके किसी भी तरह के समझौते से इनकार कर दिया.

एक अंग्रेजी अखबार में छपि खबर के अनुसार प्रशांत भूषण, योगेन्द्र यादव और अरविंद केजरीवाल के बीच सारे मतभेद आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने लगभग सुलझा दिए थे. उनकी मांगों को भी मानने का फैसला कर लिया था लेकिन अचानकर प्रशांत ने फोन करके किसी भी तरह के समझौते से इनकार कर दिया. चिट्ठी में इसका खुलासा किया गया है कि प्रशांत अपने पिता के दबाव में समझौते से इनकार कर दिया.
शांति भूषण ने प्रशांत को धमकी दी कि अगर उनसे समझौता किया गया तो वह घर छोड़कर चले जायेंगे. इस धमकी के आगे प्रशांत को झुकना पड़ा. हालांकि प्रशांत से जब इस विषय में पूछा गया तो उन्होंने इससे इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने धमकी नहीं दी. हां शांति भूषण इस संबंध में पूरी जानकारी चाहते थे कि हमारे बीच क्या बाचतीत हो रही है. एक बुजुर्ग व्यक्ति पर इस तरह के आरोप लगाना सही नहीं है.
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के वक्त शांति भूषण ने सबसे पहले आप के विरोध में विवादित बयान देते हुए किरण बेदी को केजरीवाल से बेहतर बताया था. इस बयान के बाद पार्टी के सभी लोगों ने शांति भूषण को मनाने की पूरी कोशिश की थी. योगेन्द्र और प्रशांत से केजरीवाल के मतभेद के बाद दोनों पार्टी के बागी नेताओं को एकजुट करने में लगे है. योगेन्द्र की अध्यक्षता मे जगह – जगह बैठकें आयोजित की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version