नयी दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर 1031 जारी किया. इस मौके पर उन्होंने याद कराया कि किस तरह पिछली बार 49 दिनों की सरकार के दौरान 70 प्रतिशत तक भ्रष्टाचार कम हो गया था. अब दिल्ली को पांच सालों में सबसे ईमानदार शहर की टॉप फाइव सूची में शामिल करने का नया लक्ष्य तय किया गया है. इस हेल्पलाइन के माध्यम से पूरी दिल्ली के अंदर कहीं भी, किसी विभाग के भ्रष्टाचार की शिकायत की जा सकती है. केजरीवाल ने कहा, अगर मैं कोई गलत काम करता हूं, तो मैं भी जेल जाऊंगा. कई लोग स्टिंग से डरकर यह कह रहे हैं कि दफ्तर में मोबाइल लेकर जाना मना है. लेकिन हम आपको बताना चाहते है कि आप किसी भी दफ्तर में मोबाइल लेकर जा सकते हैं. हम एक बोर्ड देंगे जिसे हर दफ्तर में लगाना होगा जिसमें स्टिंग से भ्रष्टाचार हटाने का संदेश होगा.

अरविंद केजरीवाल ने हेल्पलाइन नंबर जारी करने के बाद केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, पिछले कई सालों तक यह नियम था कि दिल्ली का एंटी करप्शन विभाग किसी पर कार्रवाई कर सकता है, लेकिन अब नियम बदलकर ये कर दिया कि ये विभाग सिर्फ दिल्ली के लोगों को पकड़ सकता है. आप सोचिये, ये करने की क्या जरूरत पड़ी. केंद्र की नयी सरकार मुकेश अंबानी को बचाना चाहती थी .इसलिए उन्होंने ऐसा किया. भाजपा ने कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के उदेश्य से बहुत सारे काम किये है. इस मौके पर केजरीवाल ने केंद्र की सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने यह भी कहा कि दल्ली अभी भी अधुरा राज्य है. हमारी शक्तियों को सीमित कर दिया गया है. लेकिन केंद्र जिस तरह से कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए नॉटिफिकेशन जारी कर रहा है दिल्ली विधानसभा उसे नहीं मानती. दिल्ली विधानसभा ने केंद्र की अधिसूचना को खारिज कर दिया है. केजरीवाल ने कहा, हेल्पलाइन नंबर जारी करके हम अपना तीसरा वादा पूरा कर रहे हैं. इससे पहले हमने बिजली और पानी का वादा पूरा किया है.
इस मौके पर केजरीवाल ने एक घटना का जिक्र किया जिसमें उन्होंने बताया कि एक दिन सुबह के वक्त उनसे एक व्यक्ति गुलदस्ते के साथ मिलने आया और उसने बताया कि वह फंला चैनल के मालिक का पीए है. केजरीवाल ने कहा, यह वही चैनल है जिसने मेरे खिलाफ हमेशा गलत खबरें चलायी है. मुझसे मिलने आये व्यक्ति ने कहा, हमने बिजली का नया काम शुरु किया है और आप बिजली कंपनियों से खुश नहीं है, तो हम आपकी ज्यादा मदद कर सकते हैं. यह मुझे ब्लैकमेल करने की कोशिश थी लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि केजरीवाल को ब्लैकमेल करने वाला पैदा नहीं हुआ.
केजरीवाल ने अफसरों को भी नसीहत देते हुए कहा कि अगर आपसे कोई गलती होती तो मैं आपके साथ हूं गलतियां इंसान से होती है इस पर आपसे कोई सवाल नहीं करेगा. अगर आप भ्रष्टाचारी है,तो मुझसे बड़ा दुश्मन कोई नहीं है. हालांकि विरोधी इसे दोहरा रवैया बता रहे हैं. विरोधियों का कहना है कि आम आदमी के अंदर ही भ्रष्टाचार है और सरकार दिल्ली को मजबूत करने की बात कर रही है.