राष्ट्रपति कल से पश्चिम बंगाल की दो दिन की यात्रा पर

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कल से पश्चिम बंगाल का दो दिन का दौरा शुरु करेंगे. इस दौरान वह उत्तर 24 परगना में लडकियों के एक कॉलेज की नई इमारत के उद्घाटन समेत कुछ कार्यक्रमों में शामिल होंगे. राष्ट्रपति भवन ने आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मुखर्जी कल कोलकाता के रामकृष्ण मिशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 3:47 PM
an image

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कल से पश्चिम बंगाल का दो दिन का दौरा शुरु करेंगे. इस दौरान वह उत्तर 24 परगना में लडकियों के एक कॉलेज की नई इमारत के उद्घाटन समेत कुछ कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

राष्ट्रपति भवन ने आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मुखर्जी कल कोलकाता के रामकृष्ण मिशन इंस्टीट्यूट ऑफ कल्चर में आशुतोष कॉलेज की एक इमारत का उद्घाटन करेंगे.गुरुवार को वह उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में रामकृष्ण विवेकानंद मिशन के शारदा मां गर्ल्स कॉलेज की एक नयी इमारत का उद्घाटन करेंगे.
विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति श्री श्री आध्या मां के शताब्दी समारोह का भी उद्घाटन करेंगे और इसके उपलक्ष्य में आध्यापीठ अन्नदा बी.एड कॉलेज और कोलकाता के दक्षिणोश्वर रामकृष्ण संघ आध्यापीठ में 1,000 अनाथ लड़कों के रहने के लिए एक पांच मंजिला इमारत का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति नयी दिल्ली लौट आएंगे.
Exit mobile version