इसरो को गांधी शांति पुरस्कार

नयी दिल्ली : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और उपग्रह आधारित सेवाओं के माध्यम से देश के विकास में योगदान के लिए 2014 के गांधी शांति पुरस्कार के लिए चुना गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज शाम पुरस्कार के निर्णायक मंडल की बैठक हुई जिसके बाद पुरस्कार के बारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 10:38 PM
an image

नयी दिल्ली : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और उपग्रह आधारित सेवाओं के माध्यम से देश के विकास में योगदान के लिए 2014 के गांधी शांति पुरस्कार के लिए चुना गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज शाम पुरस्कार के निर्णायक मंडल की बैठक हुई जिसके बाद पुरस्कार के बारे में फैसला किया गया जिसमें एक करोड़ रुपये की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है.

ज्यूरी के अन्य सदस्यों में भारत के प्रधान न्यायाधीश एच एल दत्तू, लोकसभा में सबसे बडे विपक्षी दल के नेता मल्लिकार्जुन खडगे, संसद के वरिष्ठ सदस्य लालकृष्ण आडवाणी और गोपालकृष्ण गांधी हैं. अहिंसा के माध्यम से सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक बदलाव के लिए 1995 में गांधी शांति पुरस्कार की स्थापना की गयी थी. यह पुरस्कार नेल्सन मंडेला, वाकलाव हावेल, जूलियस के नीरेरे, बाबा आम्टे, आर्चबिशप डेसमंड टूटू, ग्रामीण बैंक ऑफ बांग्लादेश, भारतीय विद्या भवन तथा रामकृष्ण मिशन को दिया जा चुका है.

Exit mobile version