विधानसभा में केजरीवाल ने एमसीडी में जारी भ्रष्टाचार और घाटे के लिए भाजपा पर साधा निशाना

नयी दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव में उन्होंने एमसीडी के भ्रष्टाचार पर निशाना साधा. यहां उन्होंने चुनाव से पहले किये गये वादों की भी चर्चा करते हुए कहा कि हमने अपने वादे के अनुसार बिजली और पानी का दाम कम कर दिया है. हमें पूरा विश्वास है कि हम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 6:56 PM
an image

नयी दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव में उन्होंने एमसीडी के भ्रष्टाचार पर निशाना साधा. यहां उन्होंने चुनाव से पहले किये गये वादों की भी चर्चा करते हुए कहा कि हमने अपने वादे के अनुसार बिजली और पानी का दाम कम कर दिया है. हमें पूरा विश्वास है कि हम एमसीडी को भी मुनाफे में ले आयेंगे लेकिन भाजपा को एमसीडी में जारी भ्रष्टाचार और घाटे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

केजरीवाल ने पानी कटौती पर कहा कि वीआईपी इलाकों में पानी की कटौती होनी चाहिए. नेताओं और मंत्रियों का भी पानी कटे. आम आदमी पार्टी भले ही दिल्ली में सत्ता पर हो लेकिन पिछले दिनों आप में फूट की खबरें मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई है. आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई के नेता अशोक तलवार ने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर आशंका जताई है कि कुछ लोग पार्टी के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. अशोक तलवार का कहना है कि उन्हें लगातार फोन आ रहे हैं, जिसमें उन्हें 28 मार्च से पहले दिल्ली आने को कहा जा रहा है.

आप अब दो खेमे में बट गयी है ऐसे में एक खेमे के कार्यकर्ता दूसरे खेमे पर साजिश का आरोप लगा रहे हैं. प्रशांत भूषण ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा, इस साजिश में मेरा नाम लिया जा रहा है। लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है। मैं ऐसी कोई साजिश नहीं रच रहा हूं और जो ऐसा कह रहा है वो मूर्खतापूर्ण बात कर रहा है। मैंने किसी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले मिलने के लिए फोन नहीं किया. पार्टी के अंदर जारी मतभेदों के बीच आप को दिल्ली सरकार भी चलाना है. ऐस में केजरीवाल अपनी पूरी ताकत सरकार चलाने और दिल्ली की जनता से किया हुआ अपना वादा निभाने में लगे है.
Exit mobile version