चंडीगढ़ः कांग्रेस भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध कर रही है. चंडीगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा के नेतृत्व में भूमि अधिग्रहण का विरोध करते हुए पंजाब विधानसभा घेरने की तैयारी में थे. लेकिन पुलिस ने जोरदार घेराबंदी करके उन्हें पहले ही रोक दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार की गयी.

कार्यकर्ता जब पानी की बौछार से नहीं मानें और पुलिस के साथ धक्कामुक्की करके आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे तो पुलिस ने कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज करने के साथ ही आंसूगैस के गोले भी छोड़े. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर भी पथराव किया. इसमें कई कार्यकर्ता सहित पुलिस के जवान भी घायल हुए. गौरतलब है कि कांग्रेस ने भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर दिल्ली में भी जोरदार प्रदर्शन किया था. कांग्रेस इसे किसान विरोधी बता रही है.